इनरवा. वीटीआर जंगल में बाघ की चहलकदमी लगातार बनी है. पचरौता जंगल में शनिवार को बाघ ने एक भैंस पर हमला बोल अपना निवाला बना लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पचरौता निवासी शिवनाथ महतो ने बताया कि संध्या के समय भैंस चराने गया था. भैंस का झुंड चरते चरते जंगल के अंदर चला गया. उसी दौरान एक बाघ ने झुंड पर हमला बोल दिया. एक भैंस को मार दिया. युवक शोरगुल करते जैसे तैसे जान बचाकर जंगल से बाहर निकाला. शोरगुल सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी. लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. विभाग की टीम व ग्रामीणों ने जाकर देखा तो भैंस को बाघ ने मारकर 20 मीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले गया था. जिसका 60-70 प्रतिशत मांस खा चुका था. कुछ अवशेष भाग टीम को मिला. मांगुराहा वन रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. बाघ को ट्रेस किया जा रहा है. वहीं वन विभाग की टीम बाघ की लगातार निगरानी कर रही है. इधर वन विभाग की टीम में ग्रामीणों को जंगल में अपने पालतू जानवर व स्वयं न जाने और सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए समूह में रहकर खेतों में काम करने की अपील की है. वहीं बाघ की माैजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है