आज खैर पोखर पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति मिलने वाली बिजली सात घंटे रहेगी ठप
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत संचालित खैर पोखर पावर ग्रिड से 11 केवी का फीडर को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा.
बगहा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत संचालित खैर पोखर पावर ग्रिड से 11 केवी का फीडर को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. जिस कारण सात घंटे तक आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया की विद्युत कर्मियों द्वारा 132 केवी टावर पर काम किया जाएगा . बता दें की गर्मी के दिनों में तेज हवा के कारण विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त नहीं हो. जिसको देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा नियमित रूप से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का हर संभव काम कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप: बता दे कि खैर पोखर पावर ग्रिड से आपूर्ति मिलने वाली बिजली चौतरवा, बनचहरी, एकडेरवा बड़गांव, परसा बनचहरी, जीतपुर, खिरिया मच्छर गावा ,भरवलिया, पीपर दाढ़ी,बरावा फार्म, प्रतापपुर आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है