बेतिया. योगापट्टी के नवलपुर निवासी नरेंद्र ठाकुर की पोती और वाशवमधुप ठाकुर तथा प्रीति कुमारी की लाड़ली श्रेया, अपने माता-पिता को लाइफ का रोल मॉडल मानती हैं. शहर के इंद्रपुरी कालोनी में रहने वाली सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 96.6 फीसदी अंक के साथ संत जोसेफ स्कूल की टॉपर श्रेया का कहना है कि सेल्फ स्टडी की बदौलत उसने यह सफलता हासिल की हैं. स्कूल में क्लास टीचर मीना रानी के साथ-साथ अन्य टीचर्स के लेक्चर्स, नोट्स तथा एनसीईआरटी बुक्स उसकी सफलता के साथी हैं. श्रेया के माता और पिता योगापट्टी प्रखंड के राजकीय विद्यालय में शिक्षक हैं. वहीं छोटा भाई प्रत्युष, संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हैं. श्रेया का कहना हैं कि वह पहले बारहवीं की पढ़ाई पर पूरा फोकस करेगी. फिर नीट की तैयारी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है