नव वर्ष के पूर्व वीटीआर में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक

नए वर्ष 2025 को लेकर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर में भारी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:44 PM

वाल्मीकिनगर. नए वर्ष 2025 को लेकर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर में भारी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. वाल्मीकिनगर में उपलब्ध वन विभाग के आवासीय कमरे जिनमें वाल्मीकि विहार होटल, जंगल कैंप का सुइट रूम, बंबू हट, ट्री हट और टेंट हाउस के अलावा वाल्मीकिनगर के लग्जरी और साधारण सभी होटलों के अलावा प्राइवेट होटल के भी कमरे नए साल के अवसर पर पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन अग्रिम बुकिंग कर ली गयी है. जिस कारण वाल्मीकिनगर पहुंचने वाले पर्यटक कमरे की चाहत लेकर होटलों का चक्कर लगा रहे है. जहां उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों से गुलजार रहने के कारण होटल व्यवसायी, रेहड़ी ठेला लगाने वाले दुकानदार, शाकाहारी और मांसाहारी होटल में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. भरपूर ग्राहकों के कारण व्यवसायी प्रसन्न दिख रहे हैं. इसके अलावा इन दिनों पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश और जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्रा शैक्षणिक भ्रमण पर भारी संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. यूं एस ग्लोबल एकेडमी सेवराहा अरेराज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि वाल्मीकिनगर की सुंदरता के बारे में जितना सुना था यहां आकर उससे भी ज्यादा देखने को मिला है. किंतु दिन में मौसम का तापमान काफी कम होने से थोड़ी असहज महसूस हो रही है. लेकिन वाल्मीकिनगर वाकई हर मायने में सुंदर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version