23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल पर VTR में पहुंच रहे एक लाख पर्यटक, होटल, रेस्टोरेंट सब फुल, टूटेगा पिछला रिकॉर

New Year: नव वर्ष को लेकर वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ गया है. बुधवार को वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

New Year: बेतिया. नये साल का जश्न मनाने के लिए बाल्मिकी टाईगर रिजर्व (वीटीआर) समेत चंपारण के सभी पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार हो गये हैं. वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोबर्धना के पर्यटन केंद्रों पर नये साल पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. सभी स्थानीय होटल व रेस्टोरेंट के अलावा सगे-संबंधियों के घर तक फुल हो गये हैं. बड़ी संख्या में लोग सुबह पहुंचेंगे, जो टेंट लगाकर पिकनिक का आनंद लेंगे. अनुमान के अनुसार, वीटीआर में बीते नव वर्ष पर करीब 70 हजार पर्यटक पहुंचे थे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

मीडिया से बात करते हुए वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि के ने कहा कि नव वर्ष को लेकर वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ गया है. बुधवार को वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने पर वीटीआर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. सुरक्षा को लेकर एसएसबी, जिला पुलिस के साथ अतिरिक्त वनपाल, वनरक्षी व वनकर्मियों को तैनात किया गया है. वनक्षेत्र अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है. पर्यटन स्थल पर संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

एक दर्जन जगहों पर वन भोज की तैयारी

नव वर्ष के जश्न के साथ ही वनभोज की तैयारी है. गंडक नदी के किनारे पनियहवा, धनहा-रतवल पुल, नौतन-बैरिया, मझौलिया के अमवामन, भिखनाठोरी के पंडई नदी के किनारे, बैरिया के उदयपुर जंगल व लौरिया के नंदनगढ़ समेत अन्य पर्यटन केंद्र पर सोमवार से ही पर्यटकों का पहुंचना जारी है. सभी जगहों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जगह-जगह मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Read more at: महादेव के भरोसे उत्तर बिहार का पर्यटन, शिव सर्किट से जुड़ेंगे 12 जिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें