जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ व तेंदुए का हुआ दीदार
यह दुर्लभ नजारा पर्यटक के लिए नव वर्ष पर यादगार बन गया.
हरनाटांड़. नव वर्ष के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के देवरिया से सपरिवार आए पर्यटक मुकुल सिंह को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा पर्यटन केंद्र में जंगल सफारी के दौरान तेंदुआ और बाघ का दीदार हुआ. यह दुर्लभ नजारा पर्यटक के लिए नव वर्ष पर यादगार बन गया. दरअसल 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश से कुछ पर्यटक वाल्मीकिनगर आए थे. वही दूसरे दिन गुरुवार को पर्यटक मंगुराहा वन क्षेत्र के जंगल में जंगल सफारी के लिए निकले. इसी दौरान पर्यटकों को पहले जंगल के किनारे तेंदुआ दिखाई दिया. जिसका पर्यटकों ने वीडियो बनाया. फिर बाघ दिखाई दिया. बाघ कुछ देर तक जंगल सफारी के वाहन के आगे-आगे चलता रहा. जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया. पर्यटकों में सुमन कुमार सिंह, वीणा सिंह, रीमा सिंह, मान्या सिंह, अक्षिता सुमन सिंह, व विराज सिंह शामिल रहे. इस बाबत वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणी के. ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, भालू समेत शाकाहारी वन्यजीव की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दरअसल वीटीआर में बाघों का दीदार करने के लिए ही पर्यटक पहुंचते है. ऐसे में पर्यटकों को अगर बाघ दिख तो वह अपना नसीब अच्छा समझते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है