15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी से पहुंचे पर्यटकों ने उठाया वीटीआर का लुत्फ, जंगली जानवरों का समीप से किया दीदार

पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने नैसर्गिक और प्राकृतिक सुंदरता तथा भौगोलिक सुंदरता से लगातार अपनी ख्याति बटोर रहा है.

वाल्मीकिनगर. पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने नैसर्गिक और प्राकृतिक सुंदरता तथा भौगोलिक सुंदरता से लगातार अपनी ख्याति बटोर रहा है. जिसके दीदार के लिए देश सहित विदेश के पर्यटक लगातार वीटीआर की ओर अपना रुख कर रहे हैं. वाल्मीकिनगर प्राकृतिक और कृत्रिम सुंदरता का समावेश का एक अनूठा संगम है. जो वीटीआर को अलग पहचान देने में सफलता पा रहा है. इसकी सुंदरता विश्व पटल पर अपनी पहचान बना ली है. जिसका लुत्फ उठाने हर रोज सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. विदेशी पर्यटक भी इसमें पीछे नहीं है. इसी क्रम में जर्मनी से दो महिला सुजैन रोजमेरी सिगरिड और पुरुष मार्टेन सोमवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवरों का समीप से दीदार किया. जो उन लोगों को काफी रोमांचित किया. इस बाबत जर्मनी के पर्यटकों ने बताया कि वीटीआर की तेजी से बढ़ रही ख्याति उन लोगों को अपनी ओर खींच लाई है. यहां की सुंदरता को देख वे लोग काफी प्रसन्न हैं. सफारी के दौरान उन्हें मोर, हिरण सहित कई जंगली जानवरों का दीदार हुआ है. जिससे वे काफी प्रसन्न हैं. साथ ही बताया कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, जल, जंगल और पहाड़ काफी मनोरम है. मौका मिला तो हम सभी फिर से वीटीआर के दीदार को पहुंचेंगे. यहां की व्यवस्था और रेंज ऑफिसर और कर्मियों ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया है. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि पर्यटन पर आए पर्यटक की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है. वीटीआर के विकास के लिए वन प्रशासन लगातार प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें