भालू देख पर्यटक हुए रोमांचित

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में सुकून के पल बिताने की चाह लेकर आने वाले पर्यटकों के लिए शनिवार का दिन काफी सुखद रहा. शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे जब पर्यटक जटाशंकर चेक नाका मार्ग से जंगल भ्रमण में जाने की तैयारी में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:15 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में सुकून के पल बिताने की चाह लेकर आने वाले पर्यटकों के लिए शनिवार का दिन काफी सुखद रहा. शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे जब पर्यटक जटाशंकर चेक नाका मार्ग से जंगल भ्रमण में जाने की तैयारी में थे. उसी समय सोनू मोनू नामक दो भालू वन क्षेत्र से निकलकर जटाशंकर चेक नाका के समीप मुख्य मार्ग पर विचरण करते दिखे. जिन्हें देखकर बच्चों और पर्यटकों में रोमांच का माहौल व्याप्त हो गया. मोतिहारी से आए पर्यटक अभिनव और अजय अस्तित्व ने बताया कि वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन्यजीव का दीदार सुलभ है. यह सुना था जो आज भालुओं को इतने नजदीक से देखकर चरितार्थ हो गया. हम लोग का टूर सफल रहा. उम्मीद है वन क्षेत्र भ्रमण के दौरान अन्य वन्यजीवों का भी दीदार होगा. इस बात रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र में वन्यजीवों का विचरण सामान्य घटना है. पर्यटकों और आम लोगों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे. वन्यजीवों के साथ छेड़खानी ना करें और वन क्षेत्र में शोर न मचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version