अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर से टकराई हादसे में चालक की हुई मौत

एनएच 727 बगहा बेतिया मुख्य पथ में शनिवार की सुबह रहमान नगर मोहल्ला स्थित छत्रौल चौक के समीप घने कोहरा में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर से टकराया और इस दुर्घटना में एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:03 PM

बगहा. एनएच 727 बगहा बेतिया मुख्य पथ में शनिवार की सुबह रहमान नगर मोहल्ला स्थित छत्रौल चौक के समीप घने कोहरा में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर से टकराया और इस दुर्घटना में एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने घायल चालक को जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया.

मृतक चालक की हुई पहचान

मृतक चालक की पहचान नगर थाना के रत्नमाला वार्ड नंबर 35 निवासी घुरा अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र अल्फाज अंसारी के रूप में हुई है. वहीं घायल मजदूर की पहचान रहमान नगर मोहल्ला निवासी बनारसी यादव का 50 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली रत्नमाला का बताया जा रहा है.

लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी गिरने का काम किया जा रहा था. जिस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चालक चंडी स्थान मलपुरवा में मिट्टी गिरकर वापस ईंधन भरवाने पेट्रोल पंप तेज गति से आ रहा था कि घना कोहरा छाया होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और हादसा में चालक की मौत हो गई है. वहीं मजदूर मुकेश यादव का इलाज अस्पताल में जारी है. सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम करने को बोला गया तो परिजन पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.

बोले थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजन का बयान रिकॉर्ड किया. मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराया ना ही आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version