पुलिया धंसने दर्जनभर गांवों के लोगों का आवागमन ठप, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रखंड के डीके शिकारपुर पंचायत के शिकारपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई बारिश के बाद नरकटियागंज से मैनाटांड़ और नेपाल को जोड़ने वाली पुलिया ध्वस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:55 PM

नरकटियागंज. प्रखंड के डीके शिकारपुर पंचायत के शिकारपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई बारिश के बाद नरकटियागंज से मैनाटांड़ और नेपाल को जोड़ने वाली पुलिया ध्वस्त हो गयी. पुलिया धंसने से रखही, धोबहा टोला, माल्दा, मल्दी, फुलवरिया, सखुवनिया समेत दर्जनों गांवों के लोगों को अब लंबी दूरी तय कर नरकटियागंज पहुंचना होगा. ज्ञात हो कि उक्त पुलिया से मैनाटांड़ प्रखंड समेत नेपाल तक लोग आसानी से पहुंच जाते थे, अब उन्हें दूसरे रास्ते से इन जगहों पर जाना पड़ेगा. इधर पुलिया ध्वस्त होने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गोलबंद हो गए. शिकारपुर के पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र राव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. ग्रामीण रमेश साह, अनिल पटेल, धूरण साह, राधा पासवान, अलीम मियां समेत दर्जन भर से ऊपर लोगों ने पुलिया के बगल में मिट्टी काटने से पुलिया धंसने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पुलिया निर्माण कराए जाने की भी मांग की है. पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र राव ने बताया कि सड़क के बगल से ही मिट्टी काट कर बेचा गया है. जिससे पुलिया कमजोर हो गया और मिट्टी कटने से पुलिया का अस्तित्व समाप्त हो गया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पुलिया की मरम्मती कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की. पंचायत प्रतिनिधियों ने उठायी पुलिया मरम्मती की मांग पुलिया ध्वस्त होने से शिकारपुर पंचायत समेत अन्य पंचायत व गांवों के लोगों में भी आक्रोश है. रखही चंपापुर के उप मुखिया गुलरेज अख्तर ने बताया कि शिकारपुर पुल के रास्ते आसानी से पंचायत के लोग नरकटियागंज पहुंच जाते हैं. अब उन्हें दूसरे रास्ते से नरकटियागंज जाना पड़ेगा. पुल धसने से दो पहिया वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं. वही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरूण यादव ने भी पुल निर्माण यथाशीघ्र कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version