छठ पूजा को लेकर शहर में बना यातायात रुट

छठ पूजा को लेकर नगर के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:42 PM

बेतिया . छठ पूजा को लेकर नगर के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया गया है. कुछ मार्ग पर यातायात डायवर्ट रहेगा तथा कुछ पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. यह नियम 7 नवंबर के पूर्वाहन 10 बजे से 8 नवंबर की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि नौरंगाबाग रोड से सागर पोखरा आने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगा. नौरंगाबाग से आने वाले वाहन आलोक भारती रोड होते हुए भोला एमपी चौक से इमली चौक की ओर मुड़ जाएगी. जगदीशपुर से चेकपोस्ट होकर आने वाली वाहनों को चेकपोस्ट से हरिवाटिका चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा. बंगाली कॉलोनी एवं दुर्गाबाग मंदिर की ओर से सागर पोखरा रोड में आने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. छठव्रती जिन छोटे वाहन से सागर पोखरा घाट पर आएंगे, उन्हें सागर पोखरा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पार्क करना होगा. छावनी पेट्रोल पंप से उत्तरवारी पोखरा तथा पुरानी गुदरी एवं द्वारदेवी चौक से उत्तरवारी पोखरा की तरफ आने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. गुलाब मेमोरियल कॉलेज एवं इंदिरा चौक से संतघाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. छठ व्रती इंदिरा चौक से आगे स्थित अमर यादव के विवाह भवन में पार्किंग कर सकेंगे. हाट सरैया चौक श्रीनगर एवं बैरिया से संतघाट की ओर आने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. ये वाहन श्रीनगर एवं हाट सरैया की तरफ जाएगी.

यहां रहेगा पार्किंग स्थल

सागर पोखरा के छठ व्रतियों एवं श्रद्धालूओं के लिए रेडक्रॉस सोसायटी परिसर एवं रामेश्वर सर्विस स्टेशन के पास

संत घाट के छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए अमर यादव के विवाह भवन एवं गुलाब मेमोरियल कालेंज परिसर

उतरवारी पोखरा के छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए चिल्ड्रेन पार्क के समीप विद्यालय में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version