14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में आंधी-पानी ने मचाई भारी तबाही, कहीं पेड़, घर और बिजली पोल गिरे तो कहीं उड़े छप्पर

जिले के दर्जनभर सड़कों पर पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहे आवागमन, बिजली आपूर्ति हुई ठप

प्रभात खबर टोली, बेतिया : बीते देर शाम आयी बारिश से जहां लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की और गन्ना की फसल, सब्जी व धान की बीज को लाभ पहुंचा है. वही तेज आंधी ने पूरे जिले में भारी तबाही मचायी. कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गये. जबकि कई घरों और दुकानों के छप्पर उड़ गये. हालांकि गनिमत रही कि तेज आंधी व तूफान से किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई. मैनाटाड़ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय और मैनाटाड़ मेला चौक पर दिनेश पासवान,मुस्लिम अंसारी, मिश्री साह, विनोद कुमार आदि के दुकानों के करकट हवा में उड़ गये. उधर पेड़ का बड़ा हिस्सा विनोद कुमार के दुकान पर गिर जाने से हजारों का नुक़सान हुआ है. वहीं प्रखंड कार्यालय में एक बड़ा पेड़ गिर गया है. उधर भेडि़हरवा में सतार मियां,चंद्रिका पटेल एवं बभनौली में काशी पटेल का घर का करकट उड़ गया. आंधी से आम को काफी नुकसान हुआ है. वहीं गन्ना के फसल को पानी से फायदा हुआ है. वहीं भीषण गर्मी से हो रही लोगों को परेशानी से निजात मिला है. आंधी पानी से तापमान में गिरावट हुआ है. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार इससे प्रखंड के कई पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई. मैनाटांड निवासी नंदकिशोर यादव का पुत्र विनोद यादव के घर के ऊपर का छप्पर उड़ गया. जिससे उनका कच्चा मकान धराशाई हो गया. रमपुरवा गांव के तेतरी नदी पर कई पेड टूट कर लटक गए. तेज रफ्तार के कारण सबसे अधिक क्षति आम के वृक्ष को हुआ है. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार लौरिया रामनगर मार्ग में तूफान ने दर्जनों पेड़े बिजली के खंभों को उखाड़ दिया है, साथ ही कई जगहों पर बिजली का तार टूट गया है, जिससे गुरुवार के शाम से ही बिजली गुल है. आंधी तूफान ने एचपीसीएल की चीनीमिल का वह हिस्सा जिसमें चीनी तैयार होता है का उसपर लगे करकट को उड़ा ले गया है. वहीं लौरिया, रामनगर मार्ग, बगहा मार्ग, नरकटियागंज मार्ग में कई विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ गया है. हनुमान मंदिर और नंदनगढ़ विद्यालय का विशालकाय पेड़ को आंधी ने उखाड़ दिया है. इसी तरह से कई घरों का छपर और करकट भी आंधी ने उड़ा दिया है. आंधी तूफान की वजह से एन एच 727 के ढढ़वा स्कूल के पास सड़क पर पेड़ गिर गया. जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. वही सूचना पाकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. टोल मैनेजर दीपक कुमार अपने टोल सहयोगियों के साथ भी पहुंचे. काफी मशक्कत बाद रास्ते में गिरे पेड़ों को को हटाया गया. वही कटैया गांव के वार्ड संख्या 1 मे बलिस्टर पांडेय, दामोदर राम, भूटन पांडेय, दिनेश राम, फुलेना राम, वार्ड संख्या 4 मे विश्वकर्मा शर्मा, वार्ड संख्या 5 मे संहू राम, रामशंकार राम, उपेंद्र शर्मा, वार्ड संख्या 14 खाप टोला में शिवराज राम व सुखल राम का घर ढह गया. वही सिसवनिया पंचयात के वार्ड संख्या 11 मे मुख़्तार मियां वार्ड संख्या 10 के बसीर मियां का घर ढह गया. योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के ओझा बरवां व लौरिया जाने वाले मुख्य मार्ग में पीपल का पेड़ गिर गया और आवागमन घंटों बाधित रहा. इतना ही नहीं निमुइयां गांव से नवलपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में एक नीम का विशाल पेड़ गिर गया. उसमें ग्रामीण बाल बाल बच गए पेड़ के गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा. वही अमैठिया, दोनवार, शनिचरी, मिश्रौली, गोरा, बेलबाग स्थान, सेमरी, नवलपुर, डीही, गजना, बैसिया आदि गांव में सैकड़ो लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए. निमुइयां गांव में एक झोपड़ी के गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई है. गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मंझरिया पंचायत के मुरली भरहवा गांव के कपील यादव, नागेन्द्र यादव, इंद्रजीत यादव, बृजेश यादव, जुगली महतो सहित मठ मंझरिया गांव के दीपक साह रुपेश यादव आदि के घर और कई पेड़ आंधी तूफान के प्रकोप का शिकार हो गये तो कितनों को बेघर कर दिया है. वही आम के फल को काफी क्षति पहुंची है. बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखण्ड में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली के खंभे टूटे पड़े थे. जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में 20 घंटे के बाद बिजली सुचारू रूप से चालू किया गया. वही पखनाहा तथा बलुआ आदि जगहों में पेड़ टूटकर ग्रामीणों के घर पर तथा सड़क पर भी गिर हुआ था जो ग्रामीणों के द्वारा कटाई कर हटाया गया. वहीं बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार ने बताया कि तेज आंधी आने से किसी के आशियाने उड़े तो बिजली के लगभग आधा दर्जन पोल तथा तार भी टूटने की वजह से बिजली चालू करने में विलंब हो रहा है. साठी प्रतिनिधि के अनुसार आंधी के तेज रफ्तार के कारण सबसे अधिक क्षति आम के वृक्ष को हुआ है. हवा के कारण जहां कई पेड़ धराशाई हो गए. वहीं पेड़ में लगे आम के फल हवा के तेज झोंके के कारण झड़ गए. वही किसान जो बिजडे गिराए थे, उनके लिए राहत की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें