12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी के आरोपी के साथ घूम रहा था प्रशिक्षु दारोगा, सस्पेंड

गया है.

बेतिया.बैरिया थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा प्रदीप कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया है कि रविवार की शाम बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया के सरैया मन में गश्ती के दौरान दारोगा प्रदीप कुमार सिंह को शराब कांड के वांछित फरार आरोपी विशाल चौधरी के साथ घूमते देख ग्रामीण भड़क गये. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आपत्ति किये जाने पर विशाल चौधरी एवं अन्य ग्रामीणों के बीच झड़प एवं मारपीट हो गई. ग्रामीणों द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना बैरिया थानाध्यक्ष को दी गई. बैरिया थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर विधि व्यवस्था स्थापित किया गया तथा इस घटना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया. एसपी ने बताया कि मामले की तत्काल एसडीपीओ से जांच करायी गयी. जांच में प्रथम दृष्टया मद्य निषेध कांड में फरार वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी के साथ साठ गांठ रखने के कारण बैरिया थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 द्वारा की गई जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के कारण इनके विरुद्ध विभागीय कारवाई कर दंडित किया जाएगा. वहीं बैरिया थाना में दर्ज मद्य निषेध कांड संख्या 322/24 में वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. ———- इधर, ग्रामीणों ने आरोपी के साथ पकड़ा तो लाठियां बरसाने लगा दारोगा बैरिया. शराब तस्करी के आरोपित के साथ प्रशिक्षु दारोगा प्रदीप सिंह की सांठगांठ का खुलासा ग्रामीणों ने किया है. सिसवा सरैया पंचायत के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दारोगा पर तमाम आरोप लगाये हैं. गांव की कलावती देवी, रामबा देवी, फुलेनि देवी, रमवती देवी, अनिरुद् चौधरी सहित अन्य ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे महिलाएं मंझरिया के तरफ पशुओं के लिए चारा लाने गई थीं. जहां शराब तस्करी का आरोपी विशाल, बैरिया पुलिस और एसआई प्रदीप कुमार के साथ आया. विशाल हम लोगों से हमारा नाव मांगने लगा. जब हमने अपना नाव देने से इनकार किया तो पुलिस बल के साथ मिलकर वह हम लोग के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. इसमें दारोगा प्रदीप सिंह भी उपस्थित था. जब हम लोगों ने इसके विरोध में हल्ला किया तो अगल-बगल से ग्रामीण पहुंचे. इसपर बेवजह दारोगा ने उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इसमें कई लोग जख्मी हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विशाल चौधरी शराब माफिया है तथा थाने में इसके ऊपर कई केस दर्ज है. इसमें वह फरार चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिसे पड़कर जेल में डालना चाहिए उसके साथ पुलिस घूम रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें