नरदेवी दर्शन को आए श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़ का डाली, आधा दर्जन घायल

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के घने जंगल में चीर काल से विराजमान मां नरदेवी मंदिर स्थान परिसर में पछुआ तेज हवा के कारण काफी पुराना जंगली खट लीची के पेड़ का डाली गिरने से लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:19 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के घने जंगल में चीर काल से विराजमान मां नरदेवी मंदिर स्थान परिसर में पछुआ तेज हवा के कारण काफी पुराना जंगली खट लीची के पेड़ का डाली गिरने से लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए. वहीं पेड़ की टहनी गिरने से श्रद्धालुओं के लिए बने सेड का कुछ हिस्सा भी ध्वस्त हो गया. घटना शनिवार की दोपहर की है. विदित हो कि बगहा से आए श्रद्धालु माता को पूजा चढ़ाने आए थे. पूजा-अर्चना के उपरांत वो लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. तभी अचानक से तेज हवा के झोंके में वर्षों पुराना जंगली खट लीची के पेड़ का टहनी गिर गया. जिसमें प्रसाद ग्रहण कर रहे लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए. सभी जख्मी की पहचान रोहित कुमार पिता अशोक साह उम्र लगभग 20 वर्ष कैलाश नगर बगहा, शिवकली देवी पति हरी शर्मा उम्र लगभग 65 वर्ष नरैनापुर चिरान टोला बगहा, बेचू शर्मा पिता रामसुहिल शर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष शास्त्री नगर के रूप में हुई है. बाकी अन्य जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि ये सभी बगहा निवासी हैं. घटना की सूचना पर नरदेवी मंदिर समिति के सदस्य अंकित कुमार और मुन्ना कुमार सहित अन्य सदस्यों के द्वारा मौके पर पहुंच सभी जख्मी को उपचार के लिए टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने बताया कि सभी जख्मी का उपचार कर दिया गया है. समाचार प्रेषण तक घायलों का उपचार जारी था.

Next Article

Exit mobile version