नरकटियागंज. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर व भैरोगंज सेक्शन के बीच रेल ट्रैक दोहरीकरण का स्पीडी ट्रायल बुधवार को होगा. स्पीड ट्रायल को लेकर रेल प्रशासन की ओर से सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. स्पीडी ट्रायल तथा रेल ट्रैक से दूर रहने की भी हिदायत लोगों को दी जा रही है.
इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें कहा है कि सुगौली व वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत हरिनगर-भैरोगंज सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है. इस रेल खंड पर उक्त सेक्शन पर आज दोपहर 4 से 6 बजे तक निरीक्षण यान एवं रेल इंजन से स्पीड ट्रायल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 110 की स्पीड से सुगौली वाल्मीकि नगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 66 किलोमीटर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा कर इसका परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है. वहीं अब 8 किलोमीटर लंबे हरिनगर व भैरोगंज रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा कर स्पीड ट्रायल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है