24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण के आठ वीर सपूतों को अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन

स्थानीय शहीद पार्क अवस्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया.

बेतिया . स्थानीय शहीद पार्क अवस्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया. इस दौरान डीएम दिनेश कुमार राय ने वीर सपूतों की गाथा को याद किया. कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 24 अगस्त को चंपारण के आठ वीर सपूत राष्ट्र के लिए शहीद जो गये. इनमें छपरा के रहने वाले वीर सपूत रामेश्वर मिश्र 30 वर्ष के अलावा गणेश राव पुरानी गुदरी निवासी 28 वर्ष, रायधुरवा निवासी गणेश राय 42 वर्ष, बेतिया के भागवत उपाध्याय 22 वर्ष, लौकरिया के जगन्नाथपुरी मात्र 13 वर्ष, गोड्डा सेमरा के रहने वाले फौजदार अहीर 42 वर्ष, महेशरा के तुलसी राउत 32 वर्ष एवं बरवत सेना निवासी भिखारी कोइरी 12 वर्ष की उम्र में बाल्यवस्था में ही शहीद हो गये थे. डीएम ने कहा कि इनके त्याग एवं बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. आजादी की लड़ाई में चंपारण के वीर सपूतों का अतुलनीय योगदान रहा है. इन अमर शहीदों को शत-शत नमन है. इस अवसर पर बातचीत के क्रम में शहीदों के परिजन द्वारा अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि हम सभी शहीदों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. उनलोगों ने जिला प्रशासन से यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई. विशेष सहायता की मांग करते हुए उनलोगों ने उनके परिजन को सम्मान प्रदान करने की भी आग्रह किया. मौके पर एसपी बेतिया अमरकेश डी, डीडीसी प्रतिभा रानी, एडीएम राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया विनोद कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवियों आदि द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें