डिजिटल भिखारी राजू को दी श्रद्धांजलि
डिजिटल भिखारी के नाम से मशहूर राजू, जो शहर के साथ साथ स्टेशन पर एक जाना पहचाना चेहरा था. जहां वह अपनी परिस्थितियों के बावजूद खुश मिजाज़ रहता था.
बेतिया. डिजिटल भिखारी के नाम से मशहूर राजू, जो शहर के साथ साथ स्टेशन पर एक जाना पहचाना चेहरा था. जहां वह अपनी परिस्थितियों के बावजूद खुश मिजाज़ रहता था. हर दिन, रोटी बैंक बेतिया द्वारा उसे भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तु दी जाती थी और उसकी उपस्थिति, उसे जानने वाले सभी लोगों में गर्मजोशी और खुशी लाती थी. कुश कश्यप ने बताया कि रोटी बैंक द्वारा शनिवार की रात्रि स्टेशन पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. उनकी स्मृति और हमारे समुदाय पर उनके प्रभाव का सम्मान किया. विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में उनका लचीलापन और सकारात्मकता हम सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करती रहेगी. वहीं संजू गिरि ने बताया कि राजू भले ही हमें शारीरिक रूप से छोड़कर चले गए हों, लेकिन उसकी यादें हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगी. मौके पर प्रकाश गुप्ता, विनीत कुमार, अंकित कुमार, संदीप जायसवाल, अमित राय, संदीप बारी, अंशु पटेल, शिवम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है