बेतिया. 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को धूम- धाम से जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जायेगा. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम में मनाया जायेगा. मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम रहेंगे. इस दौरान उनके द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन व परेड का निरीक्षण किया जायेगा. गणतंत्र दिवस समारोह की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्यों का निवर्हन करने का निर्देश दिया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के विभिन्न कार्यालयों द्वारा विकास कार्यक्रमों की झांकी दिखायी जायेगी. जानकारी के अनुसार 10.30 बजे समाहरणालय परिसर में, 10.35 बजे विकास भवन परिसर 10.40 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, 10.45 बजे जिला परिषद कार्यालय में, 10.50 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में, 11.00 बजे होमगार्ड कार्यालय परिसर, 11.10 बजे आरक्षी केंद्र बेतिया व 11.40 बजे महादलित टोलों में झंडाेत्तोलन किया जायेगा. इधर, 76 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने के लिए प्रखंडों में भी तैयारी जोरों पर है. मैनाटांड़ प्रखंड कार्यालय, अस्पताल, मैनाटांड़ थाना, गर्ल्स हाई स्कूल सहित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन की तैयारी अंतिम चरण में है. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में 9:05 बजे झंडे को सलामी दी जायेगी. वहीं खासकर स्कूली बच्चों में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह है. वही इंडो नेपाल बॉर्डर पर 47और 44 वीं बटालियन एसएसबी पुलिस और नेपाल एपीएफ के द्वारा गश्त तेज कर दी गयी है. खासकर रात में नाइट विजन से गश्त की जा रही है. सीमा पर से आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है. मैनाटांड़ पुलिस अंचल निरीक्षक सरफराज अहमद ने बताया कि अंचल क्षेत्र के मैनाटाड़, इनरवा, भ़गहा, पुरुषोत्तमपुर और मानपुर आदि थाने के पुलिस के द्वारा वाहन जांच को पूर्व से और तेज कर दिया गया है. उधर सीमा सशस्त्र बल के सभी बीओपी में भी गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है