पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र ने अपने गाड़ी से पुलिस वालों को कुचलने का किया प्रयास
नरकटियागंज में एक पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र ने पुलिसवालों को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया है.
नरकटियागंज. नरकटियागंज में एक पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र ने पुलिसवालों को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया है. जिसमें दो पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए हैं. हालांकि पुलिस ने इस घटना के बाद पूर्व वार्ड पार्षद के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन वार्ड पार्षद पुत्र घर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई. आरोपित की पहचान नगर के वार्ड 15 निवासी दिवंगत पूर्व वार्ड पार्षद प्रदीप साह का पुत्र गोल्टू कुमार साह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है नगर में चार पुलिस वाले रात्रि गश्ती कर रहे थे. सुबह के लगभग तीन बजे के आसपास वे लोग गस्ती करते हुए पोखरा चौक से भगवती सिनेमा रोड के तरफ बढ़ रहे थे. उसी दौरान थार जीप से पूर्व वार्ड पार्षद पुत्र तेज गति से गाड़ी चलाते हुए आया और पुलिसवालों को कुचलने का प्रयास करने लगा. हालांकि इस घटना में पुलिसवाले बाल बाल बच गए. गस्ती में तैनात सौदागर कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि पीछे से अचानक तेज गति से काले रंग की थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. वे लोग किसी तरह जम्प मारकर अपनी जान बचाई. इस दौरान दोनों सड़क के किनारे गिर गए. उन्हें हल्की चोट भी लगी है. इधर वह गाड़ी तेज गति से चलाते हुए भगा खड़ा हुआ. इस घटना के बाद गस्ती कर रहे अन्य पुलिसकर्मियों को बुला कर गाड़ी की खोज-खबर पुलिस अधिकारी करने लगे. गाड़ी की तलाश में पुलिस ने थार गाड़ी को आरोपित के घर के पास पाया. लगभग तीन घंटे तक पुलिस उसके घर के बाहर गाड़ी के पास खड़ी रही. इस दौरान पुलिस की 112 टीम भी पहुंची और आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डाॅक्टर सपना रानी ने बताया कि सुबह में सूचना मिली है. पुलिस को गाड़ी वाले की पहचान के भेजा गया है.पहचान भी हो गई. बहुत जल्द उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है