बगहा-सेमरा मुख्य पथ जाम से यात्री व राहगीरों का लगा रहा तांता, हुई परेशानी

बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट द्वितीय की परीक्षा को लेकर शनिवार को बगहा -सेमरा मुख्य पथ स्थित यातायात थाना के समीप जीएमएचपी कॉलेज नरईपुर में घंटों जाम की समस्या उत्पन्न होती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:00 PM

बगहा. बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट द्वितीय की परीक्षा को लेकर शनिवार को बगहा -सेमरा मुख्य पथ स्थित यातायात थाना के समीप जीएमएचपी कॉलेज नरईपुर में घंटों जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. एक तरफ छात्र छात्राएं परीक्षा सेंटर पर पहुंचने की होड़ में रही तो दूसरी तरफ यात्री एवं राहगीरों की भीड़ बनी रही. जिस दौरान यातायात को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि सुबह परीक्षा सेंटर पर पहुंचने व परीक्षा समाप्त होने पर मुख्य सड़क में भीड़ बनी रही. गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्नातक द्वितीय पार्ट की प्रथम पाली में रसायन शास्त्र तो दूसरी पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा थी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की होड़ में थे. बता दें कि प्रशासनिक स्तर पर भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात पुलिस के साथ अन्य पुलिस बल विधि व्यवस्था में बने रहे और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौके पर छोटे-बड़े वाहनों के साथ राहगीर यात्रियों को जाम से हटाते देखे गए. इसके साथ ही यातायात सुचारू ढंग से शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version