24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे से बिजली गुल से परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के सेनुवरिया फीडर में पिछले 36 घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग अपना अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.

मैनाटांड़ . प्रखंड क्षेत्र के सेनुवरिया फीडर में पिछले 36 घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग अपना अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. सेनुवरिया फीडर के विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से इनरवा, सकरौल, सेनवरिया भंगहा सहित कई गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसके कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोश व्यक्त करते हुए उपभोक्ता जियाउल हक, मैमुलहक, जैनुल हक नीतेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, पन्नालाल जायसवाल, रंजीत कुमार सहित दर्जनाधिक लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हमेशा बिजली बाधित होती रहती है. बिजली विभाग जहां जर्जर तार नहीं होने का दवा करती है, लेकिन इसका ठीक उल्टा सेनुवरिया फीडर में देखने को मिलता है. कई जगहों पर जर्जर तार है तथा सुदूर क्षेत्र जानकर कभी बराबर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है. इधर जेई सुशील कुमार ने बताया कि लगभग सात किलोमीटर तक बिजली पोल के नीचे बास का पेड़ लगाए गए हैं, जो बिजली पोल के तार में सटने से खराबी उत्पन्न हुई है. बिजली की समस्याओं को दुरुस्त कराया जा रहा है. बहुत ही जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. मिस्त्री दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें