341 गुल्ली लकड़ी के साथ ट्रक व ठेला जब्त, तस्कर फरार

बीती रात बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी जारी कर एक ट्रक में अवैध रूप से लदी 333 सेमल, गम्हार व आम प्रजापति की गुल्ली को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:41 PM

हरनाटांड़. बीती रात बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी जारी कर एक ट्रक में अवैध रूप से लदी 333 सेमल, गम्हार व आम प्रजापति की गुल्ली को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लौकरिया थाना क्षेत्र के जरार के समीप एक ट्रक पर अवैध रूप से 327 गुल्ली सेमल, 5 गुल्ली गम्हार तथा एक गुल्ली आम जो कुल 333 गुल्ली लकड़ी लदी हुई है. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर बगहा वन प्रक्षेत्र परिसर लाया गया. वहीं ट्रक स्वामी व लकड़ी किस तस्कर की है इसकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों ने रतवल से एक ठेला गाड़ी पर अवैध रूप से ले जाई जा रही शीशम की 8 गुल्ली जब्त किया गया है. रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि रतवल गांव से एक ठेला पर शीशम की 8 गुल्ली को जब्त कर बगहा वन प्रक्षेत्र परिसर लाया गया है. ठेला स्वामी व तस्कर की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version