12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक मालिक का यातायात थानाध्यक्ष पर हमला

यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर एक ट्रक मालिक पर जानलेवा हमला करने एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का एफआईआर दर्ज करायी है.

बगहा. यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर एक ट्रक मालिक पर जानलेवा हमला करने एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का एफआईआर दर्ज करायी है. थाने को दिए आवेदन में यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि 10 मई को मंगलपुर के पास लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाहन की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक चालक पुलिस कर्मियों को जांच करते देख ट्रक को घूमाकर बगहा की ओर भागने लगा. आशंका के आधार पर उनकी टीम ने ट्रक का पीछा किया एवं नगर के न्यू कॉलोनी रत्नमाला के पास ट्रक को ओवरटेक कर पकड़ा गया. इस संबंध में अभी चालक से पूछताछ की जा रही थी कि तभी रामनगर निवासी अंकित सिंह जो ट्रक के मालिक थे वहां पहुंचे एवं पुलिस के साथ बहस करने लगे. इसी दौरान अंकित सिंह ने थानाध्यक्ष के साथ गाली गलौज शुरू कर दी एवं मामला हाथापाई तक भी जा पहुंचा. जिसमें यातायात थानाध्यक्ष को चोटें भी आई. बाद में यातायात पुलिस द्वारा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक एवं उसके मालिक को हिरासत में ले लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक मालिक अंकित सिंह को भी हल्की चोटें आई हैं. दोनों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. इस बाबत बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस से झड़प की सूचना मिली है. इस मामले में नगर थाना में यातायात थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें