वीटीआर में आग लगने से दो एकड़ जंगल जला, छोटे पेड़-पौधों को पहुंचा नुकसान
जैव विविधता का खजाना कहे जाने वाले वीटीआर के वन प्रक्षेत्रों के जंगल आग की लपटों की चपेट में बार-बार आ रहा है.
हरनाटांड़. जैव विविधता का खजाना कहे जाने वाले वीटीआर के वन प्रक्षेत्रों के जंगल आग की लपटों की चपेट में बार-बार आ रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर में मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में तेज हवा देख शरारती तत्वों ने आग लगा दिया. जंगल में सूखे पत्ते ने हवा के झोंके में चिंगारी भड़काने का काम कर दिया. देखते ही देखते आग की विकराल लपटों ने दो एकड़ वन क्षेत्र के क्षेत्रफल को चपेट में ले लिया. वहीं तेज हवा के कारण आग एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर फैलती गयी. जिस कारण वन कर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने के लिए दर्जनों वनकर्मी, फायर वाचर जुटे रहे. आग से बचने के लिए जंगलों में वास कर रहे वन्यजीव सुरक्षित जगहों की तलाश में भागते रहे. वही मदनपुर वन प्रक्षेत्र के प्रभारी रेंजर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा जंगलों में आग लगा दी गयी थी. इसकी सूचना मिलते ही आग बुझाने वाला संसाधनों के साथ वन कर्मियों एवं फायर वाचर के टीम स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने में लग गए. तेज हवा चलने के कारण जंगल की सूखी घास व छोटे-छोटे पौधे में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लेकिन आग पर काबू पा लिया गया. वही जंगल में छोटे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है. दोबारा वन क्षेत्र में आग न भड़के, पैनी नजर रखी जा रही है.