जीएमसीएच में नशे में हंगामा करती महिला समेत दो गिरफ्तार
स्मैक की पुड़िया के साथ अनीता देवी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बेतिया . कालीबाग ओपी थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक की पुड़िया के साथ अनीता देवी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अनिता की निशानदेही पर कालीबाग शास्त्री नगर वार्ड सात निवासी रौशन जॉन को भी गिरफ्तार किया गया है. अनिता नरकटियागंज के पोखरा चौक की रहने वाली है. पुलिस उसके पास से स्मैक की पुड़िया जब्त की है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अनीता देवी और रौशन जॉन को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार को एक महिला नगर के उत्तरवारी पोखरा में डूबने का प्रयास कर रही थी. आसपास के लोग उसे बचाकर ठंड से कांप रही महिला को आग तपाए. वह नशे में थी. इस कारण इलाज के लिए उसे जीएमसीएच में लाया गया, जहां पहुंचने पर वह हंगामा करने लगी. पुलिस उसे किसी तरह नियंत्रित कर तलाशी ली तो ब्लाउज में छिपाकर रखा गया चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ. रैपर सहित पुड़िया का वजन करीब 15 से 20 ग्राम पाया गया. तब पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक बालेंदु ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि रौशन जॉन ने महिला को स्मैक का पुड़िया दिया था. रोशन जॉन स्मैक बेचने का धंधा करता है. अनीता देवी उससे स्मैक लेकर नरकटियागंज में बेचती है. इसके बाद पुलिस रौशन जॉन को भी गिरफ्तार कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है