साइबर ठगी के मामले में मझौलिया से दो गिरफ्तार
पुलिस ने साईबर फ्रॉड करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए ठगी कर इकठ्ठा किये गये 7.10 लाख नगद एवं बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किया है.
बेतिया. मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया में छापामारी कर पुलिस ने साईबर फ्रॉड करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए ठगी कर इकठ्ठा किये गये 7.10 लाख नगद एवं बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किया है. एसडीपीओ सदर 1 विवेक दीप ने बताया कि जौकटिया वार्ड तीन निवासी मिंटू आलम उर्फ अबरार व वार्ड छह के इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि मझौलिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि जौकटिया में कुख्यात साइबर फॉड मिंटू आलम उर्फ अबरार एवं इम्तियाज आलम एक साथ मिलकर फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सिमकार्ड से लगातार साइबर ठगी का काम कर रहे हैं और भारी संख्या में एटीएम कार्ड फर्जी मोबाईल सिम कार्ड आदि साईबर ठगी करने का सामान रखे हुए हैं. सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. इस पर थानाध्यक्ष को सूचना का सत्यापन का निर्देश दिया गया. निर्देशानुसार थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, सिमरन कुमारी, पुरुषोतम पांडेय, अनंत कुमार एवं सहयोगी पुलिस जवान सोनू कुमार, रुकेश कुमार, नितिश कुमार मंडल समेत अन्य के साथ संभावित ठिकाने पर पहुंचे. वहां छापामारी कर बारी बारी से मिंटू आलम उर्फ अबरार एवं इम्तियाज आलम को पकड़ा. इनके पास से सात लाख दस हजार रुपये नकद, चार सिम कार्ड, 11 मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड बरामद किया गया. गिरफ्तार इम्तियाज पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है