14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3525 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक व उपचालक गिरफ्तार, मिनी ट्रक जब्त

बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी तस्कर नये-नये तरकीब से शराब का अवैध कारोबार व तस्करी कर रहे है.

बगहा/मधुबनी. बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी तस्कर नये-नये तरकीब से शराब का अवैध कारोबार व तस्करी कर रहे है. वहीं पुलिस भी शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार की अहले सुबह बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. धनहा पुलिस ने बिस्कुट की आड़ में चल रहे शराब के काले कारोबार का भंडा-फोड़ किया है. साथ ही शराब की खेप के साथ तस्करी में शामिल एक मिनी ट्रक समेत चालक व उपचालक को भी धर दबोचा है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से कुछ तस्कर भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर गौतम बुद्ध सेतु होते हुए बिहार में प्रवेश करने वाले है. सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक को रुकवा तो वाहन चालक शौच का बहाना बना कर भागने लगा. जबकि जांच की कार्रवाई के उपरांत उप चालक भी धीरे-धीरे भागने लगा. फिर क्या मौके पर मौजूद पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया. वही शक के आधार पर मिनी ट्रक को जांच किया गया तो उसमें बिस्कुट कार्टून के 408 डब्बे में छिपाकर रखे गए 19584 बोतल (3525 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. वहीं धनहा पुलिस ने वाहन चालक व गौनाहा थाना के मठ मंझरिया निवासी भीम मांझी तथा उप चालक रामकेश्वर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इधर धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब पहुंचाने के क्रम में पकड़े गए है. जिसकी शिनाख्त पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है और आगे भी गहन जांच जारी रहेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में कांड अंकित कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया. वही जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा डॉ. अनुपमा सिंह, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र भी जानकारी पाकर मौके पर पहुंच धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती को शाबाशी भरे लहजे में पीठ थप-थपाई और कामयाबी पर प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें