देसी बंदूक व दो जिंदा एवं तीन खाली कारतूस संग दो गिरफ्तार
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नदी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नदी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने एक देसी एक नाली बंदूक,दो जिंदा कारतूस,तीन खोखा के साथ के दो शराब तस्करको को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार दोनों के पास से पुलिस ने 40 लीटर शराब व एक बाइक को भी जप्त किया है .बता दे कि दोनों अपराधी सीमावर्ती यूपी के बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के अमवा दिगर गांव निवासी है . नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुजवाना टांड़ में शराब की बड़ी खेप आई है . मिली सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों के सहयोग से गांव में छापेमारी की गई . इस दौरान सीमावर्ती यूपी के बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के आमवा दिगर गांव निवासी सुरेंद्र यादव, व संतोष यादव को मौके से गिरफ्तार किया है .नदी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के पास से 16 लीटर देसी शराब, 23 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक बाइक को जब्त किया गया . उन्होंने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है .थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही तस्कर शराब के अवैध धंधा से जुड़े हुए हैं पूर्व में भितहा एवं ठकराहा थाने की पुलिस के द्वारा शराब मामले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है