बेतिया.हवाई फायरिंग की सूचना पहुंची मनुआपुल पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को विदेशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके द्वारा प्रयुक्त एक लक्जरी नेक्सन कार एवं चार मोबाइल भी जब्त किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान जोकहा निवासी पप्पू मिश्र एवं भरपटिया मुसहरी टोला निवासी मुस्लिम अंसारी के रुप में हुई है.एसडीपीओ सदर वन विवेक दीप ने बताया कि शुक्रवार की रात मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को सूचना मिली कि काले रंग के कार पर सवार कुछ व्यक्ति जोकहा में हवाई फायरिंग कर रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष ने संध्या गश्ती पर निकले दारोगा सत्येंद्र कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया. दारोगा जब बसंत टोला में पहुंचे तो देखा की जोकहा गांव की ओर से एक कार आ रही है. कार रुकवाने के प्रयास करने पर उस पर सवार व्यक्ति भगाने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. दोनों की तलाशी लेने पर पप्पू मिश्र के पास से एक पिस्टल व मैगजीन में रखे पांच कारतूस तथा मुस्लिम अंसारी के पास से तीन कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ. पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ था. पुलिस पिस्टल, कारतूस व कार को जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
विदेशी पिस्टल व आठ कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
हवाई फायरिंग की सूचना पहुंची मनुआपुल पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को विदेशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement