देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, जेल

स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन का किस्त जमा नहीं करने पर ट्रैक्टर को ले जाने के क्रम में हथियार के बल पर उनसे छीनने के प्रयास कर रहे लोगों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:59 PM
an image

योगापट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन का किस्त जमा नहीं करने पर ट्रैक्टर को ले जाने के क्रम में हथियार के बल पर उनसे छीनने के प्रयास कर रहे लोगों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार लोगों के पास एक देसी लोडेड कट्टा व पांच जिंदा कारतूस भी पुलिस जब्त किया. गिरफ्तार किए गए युवक योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट गांव निवासी जैकी कुमार यादव और रामू कुमार बताए जाते हैं. प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी श्री सक्सेना ने बताया की टीवीसी कंपनी के मैनेजर संजीव कुमार के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर बताया गया कि गोलाघाट निवासी व ट्रैक्टर मालिक जैकी कुमार जो चार बार से लोन जमा नहीं कर रहा था. किस्त की राशि नहीं जमा करने के आरोप में फाइनेंस कर्मी उसके ट्रैक्टर को जब्त कर ले जा रहे थे. तभी बेतिया-योगापट्टी मुख्य सड़क में बेलबनवा गांव के समीप ट्रैक्टर मालिक जैकी यादव अपने अन्य साथियों के साथ हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर वापस लेने की प्रयास करने लगा. वहीं गाड़ी वापस नहीं देने पर जान माल की क्षति करने की धमकी दी जाने लगी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लोडिंग देसी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. वही पुलिस को देख अन्य लोग फरार हो गये. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version