गंडक कॉलोनी के आस-पास दो भालू के निकलने से कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे सिंचाई विभाग के अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से भटका दो भालू के विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:22 PM

वाल्मीकि नगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे सिंचाई विभाग के अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से भटका दो भालू के विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शनिवार की अहले सुबह गंडक कॉलोनी के इर्द-गिर्द छाता चौक,महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय परिसर, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे, मनोविनोद स्थल में उगे जंगल झाड़ी में, हाई स्कूल के खेल मैदान, पुराना थाना परिसर, अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग, जटाशंकर चेक नाका व आस-पास आदि जगहों पर चक्कर लगा रहा है. जंगली भालू को देखते ही आने-जाने वाले राहगीरों व गंडक कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. जंगली भालू को देखते ही राहगीरों व गंडक कॉलोनीवासियों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल को सुन भालू वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ. गौरतलब है कि पड़ रहे भीषण गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीव और सरीसृप प्रजाति के कीड़े मकोड़े भी रिहायशी क्षेत्रों में निकल रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है. कभी कभार वन्यजीव रिहायशी इलाकों में भटक कर चले आते हैं. अगर कोई भी वन्यजीव को देखे तो,उसके साथ छेड़छाड़ ना करें. तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें.

Next Article

Exit mobile version