चौतरवा (पचं).बीती रात दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए चौतरवा से बाइक पर सवार दो लोग लौरिया जा रहे थे. बसवरिया गांव के पास एनएच 727 पर तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. दूसरे ने एंबुलेंस से जीएमसीएच ले जाने के क्रम में लौरिया के पास दम तोड़ दिया. उनकी पहचान चौतरवा चौक के हॉकर मु गायत्री देवी के 26 वर्षीय पुत्र जीवनजीत कुमार तथा थाना क्षेत्र के सिकटौर गांव निवासी अमिरल अंसारी (46) के रूप में की गयी है.बीते 25 फरवरी को हुई थी जीवनजीत की शादी
स्थानीय चौक के हॉकर मु. गायत्री देवी के पुत्र जीवनजीत कुमार की शादी 25 फरवरी 24 को हुई थी. वह इस दुनिया से चला गया. घटना के बाद उसकी मां मु. गायत्री देवी तथा पत्नी नंदनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. जीवनजीत की मां व पत्नी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसकी मां रोते-रोते कह रही थी कि कौन जानता था कि शादी में जाने से ऐसी घटना हो जाएगी. बताते हैं कि जीवनजीत काफी हंसी खुशी से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से लौरिया के परोराहा गांव जा रहा था. अमिरल अंसारी बाइक चला रहा था, जो स्थानीय चौक पर मैकेनिक का काम करता था.
बीमारी के कारण पिता की हो गयी थी मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि जीवनजीत की पिता दिलीप प्रसाद की मौत 2021 में बीमारी के कारण हो गयी थी. तब से जीवनजीत की मां ही परिवार को जीविकोपार्जन कर रही थी. वहीं तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा जीवनजीत ही था. उसके कंधे पर धीरे-धीरे परिवार के जीविकोपार्जन की जिम्मेवारी बढ़ रही थी. उसकी भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उसके परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही दोनों शवों को शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पोस्टमार्टम कराया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है