घर में रखी बाइक का कट गया चालान, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
फर्जीवाड़ा कर एक ही नम्बर का चलाये जा रहे दो बाइक
मैनाटांड़
एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घर में रखी बाइक का चालान कट गया है. चालान कटने के बाद इसका मैसेज जब वाहन मालिक के मोबाइल पर आया तो वह दंग रह गया. उसका बाइक घर पर है तो उसका चलान कैसे कट गया. मामले को लेकर चालान काटी शिकारपुर पुलिस से उसने संपर्क किया. पीड़ित बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के बहुरवा गांव निवासी महंत साह का 32 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार गुप्ता है.
पीड़ित वाहन मालिक ने मैनाटांड़ पुलिस को आवेदन देकर बताया कि 15 जुलाई को उसके मोबाइल पर उसकी बाइक बीआर 22एपी-3193 का ई चालान 1000 रुपए का कट गया. हालांकि उसकी बाइक उसके घर पर था और वह बाइक लेकर कहीं नहीं गया था और उसके मोबाइल पर चालान नंबर आ गया. जब उसने तीन अगस्त को इस बात की जानकारी जुटाने के लिए शिकारपुर थाना पहुंच मामले की जानकारी ली तो पता चला कि शिकारपुर पुलिस के द्वारा लौरिया-नरकटियागंज रोड में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रिपल लोडिंग का फाइन 1000 का काटा गया. इस बाइक का चालान काटा वह व्यक्ति अपना नाम अब्दुल कलाम पिता फाजिल मियां बताया था, जो मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलही गांव का रहने वाले था. जब मामले की वेरिफिकेशन किया गया तो रजिस्ट्रेशन नंबर चेचिस नंबर और इंजन नंबर सतीश कुमार गुप्ता के नाम पर ही था. उसने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मेरे ही बाइक का सेम नंबर मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के सुखलही गांव में फर्जीवाड़ा कर उपयोग किया जा रहा है. वहीं आवेदक ने पुलिस से फर्जीवाड़ा कर उसके नाम से चलाए जा रहे बाइक मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है