14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु), लौरिया, नौतन व सिकटा विस क्षेत्रों में बने महिला संचालित दो दो बूथ

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु), लौरिया, नौतन व सिकटा में महिला संचालित दो दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि शेष चार विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ ही महिलाओं के हवाले की गई है.

बेतिया. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु), लौरिया, नौतन व सिकटा में महिला संचालित दो दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि शेष चार विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ ही महिलाओं के हवाले की गई है. मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकिनगर विस क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 145 मध्य विद्यालय रमपुरवा पूर्वी भाग और बूथ न 336 मध्य विद्यालय ठकराहा कन्या पश्चिमी भाग को महिला संचालित बूथ बनाया गया है. इसी प्रकार रामनगर सु विस में बूथ न 105 मध्य विद्यालय बेला हरिनगर बायां भाग और बूथ न 261 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भितिहरवा मध्य भाग, लौरिया के बूथ 28 कन्या मध्य विद्यालय लौरिया पूर्वी भाग, बूथ 217 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय योगापट्टी उत्तरी भाग, नौतन के मतदान केंद्र 82 प्राथमिक विद्यालय चुड़िहरवा टोला उत्तरी भाग तथा बूथ 154 राजकीय मध्य विद्यालय नौतन मध्य भाग और सिकटा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 66 लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय पिडारी पूर्वी भाग और बूथ 189 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिकटा को महिला संचालित बूथ बनाया गया है. जबकि नरकटियागंज विधानसभा के बूथ 116 मतिसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज का पूर्वी भाग का दायां भाग, बगहा के मतदान केंद्र 86 देवी मंगल उच्च विद्यालय बगहा का दायां भाग, चनपटिया के बूथ 113 संत अग्नेश कन्या मध्य विद्यालय चुहडी का मध्य भाग तथा बेतिया के बूथ 75 विपिन उच्च विद्यालय के मध्य भाग का बायां भाग को महिलाओं के हवाले किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें