पुलिस पर जानलेवा हमलावरों में से दो सगे भाई गिरफ्तार, जेल

बालू माफियाओं के आतंक को खत्म करने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:56 PM

गौनाहा. बालू माफियाओं के आतंक को खत्म करने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसको लेकर हौदा डुमरा के नया टोला अहरार पिपरा गांव में पुलिस ने गश्ती को और तेज कर दिया है. पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार छापामारी के दौरान रविवार की रात्रि में दो लोगों को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया है कि छापेमारी कि दौरान नसरुद्दीन अंसारी पिता नजीर अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी पिता वजीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों सगे भाई के लड़के हैं और गांव के बगल में एक बने नए घर में छिपे थे. आगे उन्होंने बताया है कि नजीर अंसारी पिता वाजिर अंसारी अज्ञात हैं. जबकि नसरुद्दीन अंसारी पिता नजीर अंसारी नामजद हैं. दोनों को सोमवार को जेल भेजा गया है. पुलिसिया कार्रवाई से भयभीत नया टोला अहरार पिपरा गांव के लोग आज त्योहार के दिन भी गांव में नजर नहीं आ रहे हैं. आज इतने बड़े बकरीद त्योहार के दिन भी पूरा गांव सुन सपाटा दिख रहा है. पुलिसिया कार्रवाई के भय से नया टोला अहरार पिपरा के लोग जान माल के साथ पूरा बस्ती ही खाली कर दिया है. चूंकि दिन और रात पुलिस की आवाजाही से लोग काफी भयभीत हैं. लोगों के अंदर इस तरह का भाय व्याप्त हो गया है कि पुलिस इतनी सक्रिय हैं कि किसी की गिरफ्तारी कहीं से भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version