11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी काटने के दौरान पंडई नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, मां बची

थाना क्षेत्र के बैरटवा गांव में दो बच्चों की मौत पंडई नदी में डूबने से हो गई है.

गौनाहा . थाना क्षेत्र के बैरटवा गांव में दो बच्चों की मौत पंडई नदी में डूबने से हो गई है. जबकि बच्चों की मां नदी में डूबने से बाल-बाल बच गयी है और उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर पुलिस ने मृत बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार को 12 बजे दिन में रिंकू चौरसिया की 35 वर्षीय पत्नी रीता देवी दो बच्चों के साथ गांव के बगल में स्थित पंडई नदी में मिट्टी निकालने गई थी. इसी दौरान उनका छह वर्षीय पुत्र कृष कुमार तथा अपने मामा के घर आई 8 वर्षीय बच्ची नेहा कुमारी का पंढई नदी से मिट्टी निकालने के दौरान पैर फिसल जाने से दोनों बच्चे पानी में डूब गये. बच्चों को नदी में डूबते देख मां ने बच्चों को डूबने से बचना चाहा, तब तक वह भी डूबने लगी. इस बीच किसी ने उस महिला को नदी में डूबते हुए देखकर उसे किसी तरह से बचा लिया. वहीं शोर मचाने पर गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा स्थानीय थाना को फोन किया. तब तक देर हो चुकी थी और बच्चों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के प्रयास से उनके शवों को बाहर निकल गया. शवों के साथ पुलिस महिला को रेफरल अस्पताल गौनाहा लाई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी बथवरिया थाना क्षेत्र के चंदराहा गांव निवासी छबीला यादव की पुत्री है. वह अपने मां के घर बैरटावा गांव आई थी. वहीं कृष कुमार के साथ घूमते हुए वह भी नदी चली गई थी, जहां पैर फिसलने से नदी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया है कि घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें