चंद्रावत नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

नौतन अंचल क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के बलुआ गांव के दो बच्चों की मौत मंगलवार को चंद्रावत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:18 PM

जगदीशपुर. नौतन अंचल क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के बलुआ गांव के दो बच्चों की मौत मंगलवार को चंद्रावत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. बच्चों को डूबने की खबर गांव में मिलते ही हाहाकार मच गया. ग्रामीण जब तक नदी की तरफ दौड़े, तब तक दोनों बच्चे पानी पीने से मर चुके थे. मृतक बच्चों की पहचान शकील खान के 12 वर्षीय पुत्र आफान आलम व आजाद खां के आठ वर्षीय पुत्र मुराद अली के रुप में हुई है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि जीउतिया नहाने के दौरान सभी चंद्रावत नदी पहुंचे थे. इसी क्रम में गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के दौरान इन दोनों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच शव को ग्रामीणों की मदद से ढूंढ निकाला. परिजन पीएचसी नौतन लाये, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि बच्चों को डूबने की घटना दर्दनाक हादसा हुई है. पोस्टमार्टम के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि परिजनों को दिला दिया जाएगा. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की गहन जांच करने में जुट गयीं. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. ग्रामीण पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version