नाव पर खेल रहे दो बच्चे पैर फिसलने से नदी में डूबे
गंडक नदी में किनारे खड़े नाव पर खेलने के दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया , जिससे बच्चे नदी में गिर गए और डूब गये .
बगहा. गंडक नदी में किनारे खड़े नाव पर खेलने के दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया , जिससे बच्चे नदी में गिर गए और डूब गय . घटना मंगलवार की देर शाम बगहा नगर के कैलाशनगर की है. देर शाम को जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरु की. इस दौरान उन बच्चों साथ खेल रहे छह वर्ष के बच्चे ने बताया कि दोनों नाव से नदी में गिर गए हैं और डूब गए हैं . इसके बाद दोनों बच्चों के घर पर कोहराम मच गया. बच्चों के डूबने की सूचना मात्र से परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण नदी में लापता दोनों बच्चों की खोज में जुट गए हैं. वार्ड पार्षद अंजली सोनी ने बताया कि दो बच्चे खेलने के दौरान नदी में डूबने की सूचना है. दोनों बच्चों का नाम धनंजय नौ वर्ष पिता अवधेश सहनी एवं संजय सात वर्ष पिता कमलेश सहनी है. दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं . सूचना बगहा दो अंचल के सीओ को दे दी गई है. सूचना पर पटखौली थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि नदी में लापता दोनों बच्चों की खोजबीन की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है