ठनका से दो मौत, दो महिलाएं जख्मी

गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे गंडक पार दियारा क्षेत्र में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:58 PM

बगहा. गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे गंडक पार दियारा क्षेत्र में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी है. एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. मृतकों में बगहा नगर के वार्ड नंबर 25 गोड़ियापट्टी निवासी विनोद चौधरी (44) और वार्ड नंबर 16 आनंद नगर मोहल्ला निवासी कृष्णावती देवी (60) शामिल हैं. घायल महिला सुनैना देवी व माया देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है. गौरतलब हो कि विनोद चौधरी और उनकी पड़ोसी सुनैना देवी खेत में काम करने के लिए गंडक पार दियारा में गए थे. अचानक तेज गर्जन और बारिश के बीच ठनका गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सक ने विनोद चौधरी को मृत घोषित कर दिया. डॉ. घनश्याम ने बताया कि सुनैना देवी का इलाज चल रहा है. दूसरी ओर घटना में कृष्णावती देवी अपने पति किशन चौधरी के साथ धान के खेत में काम कर रही थी. अचानक ठनका गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आसपास के किसानों की मदद से कृष्णावती देवी के शव को बगहा लाया गया. पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. कृष्णावती देवी के पति किशन चौधरी ने बताया कि दोनों साथ में खेतों में काम करने के लिए गए थे. इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बिजली तड़की, एक रोशनी हुई. आवाज इतनी तेज थी कि मैं भी गिर गया. उठा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी. पत्नी के सिर पर ठनका गिरा था. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच परिजनों का फर्द बयान दर्ज कराते हुए दोनों शवों काे पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. ठनका गिरने से मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, राहुल सिंह, विंध्याचल राम समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version