पिस्टल के बल पर युवक से 4.20 लाख रुपये छीना
दो हिरासत में, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
प्रतिनिधि, मोहनपुर (समस्तीपुर). शाहपुर पटोरी से मोहनपुर कॉलेज गेट मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक से गुरुवार को चार लाख रुपये छीन लिये. घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. पटोरी थाने के रुपौली चकसीमा निवासी सूरज राय के पुत्र पीड़ित रामबाबू राय (33) ने बताया कि वह अपने घर से चार लाख बीस हजार रुपये लेकर कर मोहनपुर स्थित सीएसपी सेंटर संचालक अमरेन्द्र राय के यहां बाइक से जा रहा था. बरकुरबा मोड़ के पास पहले से घात लगाये तीन युवक बैठे थे. निकट पहुंचते ही उनलोगों ने बाइक रोकवा ली. पिस्टल के बल पर रुपये छीन लिया. बाइक से मोहनपुर की ओर भाग निकले. हालांकि कि थोड़ी दूर जाने के बाद बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल ही भाग निकले. पीछे से आ रहे राहगीर की मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है