अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो की हुई मौत
गंडक पार धनहा एवं नदी थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग सड़क दुर्घटना में भितहा के खैरवा निवासी 35 धर्मेंद्र सिंह एवं ठकराहा के भतहवा निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र राम दो युवकों की मौत हो गई है.
बगहा/मधुबनी. गंडक पार धनहा एवं नदी थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग सड़क दुर्घटना में भितहा के खैरवा निवासी 35 धर्मेंद्र सिंह एवं ठकराहा के भतहवा निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र राम दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में कराया.खैरवा निवासी मृतक 35 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह के बड़े भाई अभिमन्यु सिंह ने बताया की रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एनएच 28 बी पर अंबेडकर चौक से आगे तमकुहवा के बीच स्थित चौराहे पर पान खा कर वापस आ रहे थे. तभी अज्ञात तेज रफ्तार किसी सवारी ने ठोकर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई.वे पांच भाइयों में छोटा था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. ठकराहा थाना के भतहवा निवासी मृतक जितेंद्र राम 38 वर्ष के परिजनों ने बताया की जितेंद्र रिश्तेदारी में नवलपुर गये थे. वहीं से देर रात साइकिल से घर आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया. जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो सामने आ रहे जितेंद्र की साइकिल में ठोकर मार दी. हालांकि पुलिस द्वारा जख्मी हालत में उसे आगे किसी अस्पताल में ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक को दो लड़कियां हैं. तथा वह दो भाई में बड़े थे. दोनों शव का पोस्ट मार्टम हुआ. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है