26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड बनाने में अवैध उगाही की शिकायत पर छापेमारी, दुकानदार फरार

दो महिलाओं ने बीडीओ को सौंपा अवैध उगाही का आवेदन

नौतन. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित आधार कार्ड पंजीकरण केन्द्र में दुकानदार द्वारा अवैध राशि उगाही का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को सुबह में दक्षिण तेल्हुआ के सती टोला निवासी मालती कुमारी, संगीता देवी, दुर्गावती कुमारी और सरोज कुंअर आदि ने अवैध राशि उगाही को लेकर बीडीओ व प्रमुख को लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग किया. आवेदन के आलोक में प्रमुख कृष्णदेव चौधरी और बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आधार कार्ड केन्द्र पर दोपहर में छापेमारी की. लेकिन भनक लगते ही केन्द्र संचालक फरार हो गया. पदाधिकारी ने बताया कि आये दिन आधार कार्ड बनाने में अवैध राशि उगाही की शिकायत मिल रही थीं. तब छापेमारी की गई. हालांकि दुकानदार छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के नाम पर संचालक छह सौ रूपये नगद लिया है. बावजूद समय से काम करके नहीं देता है तथा इसकी शिकायत करने की बात कहने पर बदतमीजी से बात कर भगा देता है. प्रमुख व बीडीओ ने बताया कि आवेदन के आलोक में विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें