हाथ आरा के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रक्षेत्र में इन दोनों विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है.
हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रक्षेत्र में इन दोनों विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में वन प्रमंडल दो मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कक्ष संख्या एम-15 के जंगल से पेड़ काटने के लिए वन तस्करों का गिरोह हाथ आरा लेकर जा रहा था. इसी बीच वन कर्मियों की टीम रात्रि गश्ती कर रहे थे. तभी जंगल के रास्ते वन तस्करों देखा और चारों ओर से घेर लिया. जिसमें अंधेरा का लाभ उठाया एक वन तस्कर फरार हो गया. जबकि वन कर्मियों की टीम ने एक हाथ आरा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. इस बाबत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वनपाल राजेश रोशन ने बताया कि नौरंगिया वन परिसर के वनरक्षी पिंटू कुमार पाल व राहुल कुमार के नेतृत्व वन कर्मियों की टीम के साथ रात्रि गश्ती के दौरान नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया-पचरुखा निवासी गुड्डू साहनी व वीरेंद्र चौधरी को हाथ आरा के साथ वन कक्ष संख्या एम-15 के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार वन तस्करों के विरुद्ध वन व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.