21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार दो छात्राएं गंभीर, पहिये के नीचे आ गया हाथ

चनपटिया-बेतिया मुख्यमार्ग पर टिकुलिया चौक के समीप शनिवार सुबह करीब 10 बजे एल्बेसटस लदे ट्रक ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को पीछे से ठोकर मार दिया.

चनपटिया. चनपटिया-बेतिया मुख्यमार्ग पर टिकुलिया चौक के समीप शनिवार सुबह करीब 10 बजे एल्बेसटस लदे ट्रक ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को पीछे से ठोकर मार दिया. इससे छात्राएं सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया एक के हाथ पर चढ़ गया. दोनों छात्राएं लहुलूहान सड़क पर पड़ी रहीं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया. दोनों घायल मटिहरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर सिरीसिया गांव निवासी धनेश्वर महतो की पुत्री मोनिका कुमारी 20 वर्ष एवं गौनाहा थाना क्षेत्र के अहरार पिपरा गांव निवासी सविनाज खातुन है. 18 वर्ष सविनाज के बाया हाथ ट्रक के चक्का से कुचल गया. नाजुक स्थिति देखकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. दोनों छात्राएं आपस में दोस्त हैं. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व स्कूटी को जब्त कर लिया गया है. ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह करीब 8:40 बजे दोनों दोस्त अपने घर से एक ही स्कूटी पर सवार होकर इंटर में नामांकन के लिए बेतिया जा रहीं थीं. रास्ते में चनपटिया के टिकुलिया चौक के समीप स्कूटी सवार दोनों युवतियों को ट्रक ने पीछे से अपनी चपेट में ले लिया. घटना में ट्रक के अगले पहिये से दोनों के हाथ बुरी तरह से कुचल गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जीएमसीएच भिजवाया.

भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ा

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर जैतिया गांव के समीप ट्रक का पीछा कर घेर लिया. हालांकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर वहां से भी भागने में सफल रहा. वहीं ट्रक के खालासी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक अमरनाथ चतुर्वेदी फरार हो गया. दोनो उतरप्रदेश हैदाबाद के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि ट्रक नरकटियागंज कि ओर से मोतिहारी जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें