बगहा. बगहा पटखौली ओपी के गंडक दियारा इलाके में घास काटने के लिए घर से निकले दो बच्ची की मौत हो गयी है. एक बच्ची का शव गंडक नदी से मिला है, जबकि दूसरे की खोज की जा रही है. वहीं शास्त्री नगर गांव में लोगों में बच्चियों के प्रति मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. प्राप्त समाचार के अनुसार पूरा मामला बगहा के शास्त्री नगर मोहल्ले की है, जहां गुरुवार को दोपहर सुखई चौधरी की पुत्री नीलम कुमारी (12 वर्ष) और राजेश खटीक की पुत्री संजना (7 वर्ष) घास काटने के लिए घर से निकली थी. लेकिन शाम तक नहीं लौटी तो रात्रि में नदी के किनारे देखा गया. आसपास में पता किया गया लेकिन लड़कियों का पता नहीं चला. वहीं शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा शव को गंडक नदी में देखा गया. जिसकी सूचना पर पहुंचे तो पता चला कि नीलम कुमारी का शव है. वहीं संजना के शव की खोजबीन अभी भी जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पटखौली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. जहां पोस्टमार्टम संपन्न हुआ. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गयी है क्या पता था कि बच्ची घास काटने जाएगी और शाम को अपने घर वापस नहीं आयेगी का चर्चा का विषय बना हुआ है. मासूम बच्चियों को देखने को लेकर भी इकट्ठा हो गयी. पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि दो बच्चियों की डूब गयी है. जिसमें एक बच्ची का शव गंडक नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जबकि दूसरी बच्ची की खोज स्थानीय स्तर पर कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है