बकरी चराने गई दो बच्चियां सिकरहना नदी में डूबीं, माैत

थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में दो बच्चियां डूब गई है. घटना सोमवार की देर शाम उस समय की है, जब दोनों बच्चियां कदमवा सेमरा घाट के समीप बकरी चराने गई थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:07 PM

मझौलिया. थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में दो बच्चियां डूब गई है. घटना सोमवार की देर शाम उस समय की है, जब दोनों बच्चियां कदमवा सेमरा घाट के समीप बकरी चराने गई थीं. ग्रामीणों की माने तो पैर फिसलने से दोनों बच्चियां नदी में डूब गई है. जबकि कई ग्रामीणों का कहना है कि नहाने के दौरान दोनों डूबी है. एसडीआरफ की टीम ने दोनों बच्चियों का शव सेमरा घाट से बरामद किया. अंचलाधिकारी राजीव रंजन व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा सोमवार शाम से ही दोनों बच्चियों की तलाश की जा रही थी. मृि बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय कुसुन तारा और 10 वर्षीय जिन तारा के रुप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों सिकरहना नदी की तरफ बकरी चराने गई थी. देर शाम तक दोनों बच्चियों नहीं लौटी तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. अंचलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों का टीम कैंप कर रही है. इधर बच्चियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version