भूमि को लेकर दो गुट भिड़े, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला टला

बगहा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए है. जिसको लेकर दोनों गुट अपनी-अपनी दावेदारी जमीन होने की बात को लेकर कर रहे है. घटना गुरुवार की समय करीब 10 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:16 PM

बगहा. बगहा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए है. जिसको लेकर दोनों गुट अपनी-अपनी दावेदारी जमीन होने की बात को लेकर कर रहे है. घटना गुरुवार की समय करीब 10 बजे की है. जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची बगहा नगर थाना की पुलिस प्रशासन के सामने ही हिंसक झड़प हो गया. जिसमें किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुआ है. उक्त मामला बगहा प्रखंड एक के चखनी-रजवटिया पंचायत स्थित टेंगराहा पुल के पास की है. उक्त बातों की जानकारी मिलते ही पंचायत से भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिस घटनास्थल पर भीड़ इतनी इकट्ठा हो गयी थी कि एनएच मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया था. जिसको लेकर पुलिस छावनी में तब्दील था. जहां प्रशासन की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से बचाकर मामले को शांत कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों पहले एक पक्ष द्वारा उक्त जमीन पर बना मड़ई को तोड़फोड़ कर कब्जा करने के लिए मारपीट की गयी थी. जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में हुआ था. जिससे नाराज होकर दूसरे पक्ष अपने दलबल के साथ जमीन पर पहुंच गए जो मारपीट करने पर उतार हो गए थे. जिन्होंने भी तोड़फोड़ के साथ हो हंगामा किया. जहां घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ वारदात पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने मामले को शांत कराया. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच मारपीट होने वाली है. जिस वक्त पर पहुंचे पुलिस ने समझा बुझाकर मामले पर नियंत्रण पा लिया. उन्होंने दोनों पक्ष को हिदायत देते हुए कहा कि अपना-अपना कागज के साथ न्यायालय में अपनी-अपनी बात रखें अन्यथा किसी प्रकार की अनहोनी होने पर चाहे कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version