आपस में मारपीट और मनमानी में दो प्रधानाध्यापक तथा दो सहायक शिक्षक निलंबित

स्थापना डीपीओ योगेश कुमार ने विभिन्न मामले में जिले के दो प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:23 PM

बेतिया/मैनाटांड़. स्थापना डीपीओ योगेश कुमार ने विभिन्न मामले में जिले के दो प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित और बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार को अपनी कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगाने को लेकर मोटर यान अधिनियम और बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन पाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार के स्तर से शिक्षक राजकुमार के निलंबन का आदेश जारी हुआ है. वहीं बगहा दो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर के प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह को भी डीपीओ श्री कुमार के द्वारा विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने को लेकर निलंबित कर दिया है. वहीं मैनाटांड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुवहवा में बीते 29 अगस्त को विद्यार्थियों से पहले शिक्षकों को एमडीएम का खाना खाने से मना करने पर स्कूल प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार की पिटाई कर देने और बाद में मारपीट करने वाले सहायक शिक्षक सुनील कुमार की आक्रोशित अभिभावक और ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर देने के के कांड को लेकर मैनाटांड़ की बीईओ कृष्णा कुमारी के प्रतिवेदन के आलोक में दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है. प्रखंड शिक्षक व प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने के लिए नियोजन ईकाई मैनाटांड़ के सचिव सह बीडीओ को पत्र लिखा है. जबकि बीपीएससी से बहाल शिक्षक सुनील कुमार डीपीओ योगेश कुमार ने अपने ही स्तर से निलंबित करने का आदेश जारी किया है. डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि दोनों प्रधानाध्यापक और दोनों सहायक शिक्षकों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्रवाई की संचिका पर डीइओ रजनीकांत प्रवीण के स्तर से स्वीकृत प्राप्त है. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुहवा में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने को लेकर प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के बीच हिंसात्मक झड़प पर डीपीओ स्थापना ने त्वरित कार्रवाई की है. बीइओ मैनाटांड़ के प्रतिवेदन पर डीपीओ स्थापना योगेश कुमार ने अध्यापक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ को पत्र भेजा था. साथ ही बीइओ मैनाटाड़ को निर्देशित किया है कि बीडीओ से समन्वय बनाकर अनुपालन कराते हुये प्रतिवेदन शीघ्र उपस्थित करना सुनिश्चित करें. डीपीओ स्थापना ने अपने पत्र में कहा है कि बीइओ मैनाटांड़ के प्रतिवेदन के आधार पर विद्यालय अध्यापक सुनील कुमार के द्वारा प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार के साथ मध्याह्न भोजन खाने को लेकर मारपीट के आरोप में अध्यापक सुनील कुमार निलंबित किया गया है. इनका मुख्यालय प्रखण्ड संसाधन केन्द्र भितहा में निर्धारित किया गया है. आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा. संचिका पर डीइओ बेतिया का भी आदेश प्राप्त है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को टिफिन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुहवा में एसएमडी का खाना खाने को लेकर सहायक शिक्षक सुनील कुमार ने हेडमास्टर को पीट दिया था. जिससे हेडमास्टर सत्येंद्र कुमार घायल हो गये थे. वहीं नाराज अभिभावकों ने भी विद्यालय में घुसकर सहायक शिक्षक सुनील कुमार की जमकर धुनाई भी कर दी थी. शिक्षकों के बीच मारपीट की घटनाक्रम से नाराज छात्रों ने बेतिया मैनाटांड़ मुख्य पथ को जाम भी कर दिया था. इस पर विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने जाम समाप्त कर घटना में जांच कर डीपीओ स्थापना को कारवाई करने के लिए कहा था. अभिभावकों ने भी विद्यालय में मारपीट की घटना पर नाराजगी जताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version