दस हजार रुपये भारतीय मूल्य के जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार, जेल

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर एक कार्यवाई के दौरान 10 हजार रुपये भारतीय मूल्य के जाली नोट के साथ दो लोगो को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:37 PM

सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर एक कार्यवाई के दौरान 10 हजार रुपये भारतीय मूल्य के जाली नोट के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पड़ोसी देश नेपाल के भिष्वा बाजार से बाइक पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी के सहायक सेनानायक गुलाब कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के सोफवा गांव के मो. सरफुदिन आलम (43) और दूसरा मालदा डीके शिकारपुर गांव के दीपक तिवारी (39) के रूप में की गई है. गुप्त सूचना मिली कि दो लोग बाइक पर सवार होकर जाली नोट लेकर निकल रहे हैं. सूचना पर चेक पोस्ट के जवान सक्रिय होकर जांच शुरू किए. इसी बीच दोनों बाइक बीआर-22-एएक्स 7273 पर सवार होकर पहुंचे. दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पांच सौ रुपये के 20 पीस जाली नोट बरामद किए गए. दोनों को सिकटा पुलिस को सौंप दिया गया है. उधर सिकटा पुलिस ने मामले में कांड संख्या 115/24 दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि दोनों भिष्वा से आ रहे थे. पुलिस दोनों के बयान के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. बताते चलें कि इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों पर जाली नोट के सौदागर अपनी संदिग्ध गतिविधियों को तेज कर दिए हैं. हालांकि एसएसबी सीमा पर चौकसी तेज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version