पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के बहरी स्थान गांव में चूल्हे की आग से दो घर जलकर खाक हो गया. बीडीसी राजेश साहनी, दिनेश पांडेय, मिंटू निषाद ने बताया कि रामप्यारे राम के घर शुक्रवार की सुबह खाने बनाने के बाद चूल्हे की आग को बुझाया गया था. लेकिन ठीक से नहीं बुझाने के कारण दोपहर के एक बजे आग पास में रखे खरपतवार में पकड़ लिया. आग ने रसोई घर को जब अपने आगोश में लिया तो लपटें निकलने लगी. यह देख गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ कुमुद कुमार ने दमकल कर्मियों को भेजा. तब तक आग बुझ चुका था. इस अग्निकांड में भोला साहनी का भी एक घर जल गया. वहीं अंचल नाजिर राजीव कुमार श्रीवास्तव ने दोनों को तिरपाल देकर जल्द अन्य सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
लेटेस्ट वीडियो
चूल्हे की आग से दो घर जले, ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया काबू
स्थानीय प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के बहरी स्थान गांव में चूल्हे की आग से दो घर जलकर खाक हो गया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
